: उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर रविवार को एक हादसा होते होते टल गया । घाट पर स्नान करते समय एक युवती पाँव फिसलने से बहने लगी मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल पानी में कूदकर युवती को बचा लिया
कड़कती ठंड पर आस्था भारी पड़ गई । मकर संक्रांति पर देवी देवताओं के साथ इंसान भी मणि कर्णिका घाट पर स्नान के लिए आते हैं इसी दौरान ये युवती भी स्नान के लिया गई
और पैर फिसलने के बाद हादसे का शिकार हो गई मौके पर मौजूद एसडीआरएफ़ के जवानो की तत्परता से इसे बचा लिया गया है