अपने बयानो को लेकर चर्चा मे रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद पौड़ी तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर ऐसा क्या बयान दिया कि पक्ष और विपक्ष दोनों में इसकी खूब चर्चा हो रही है । दरअसल विकास कार्यों के बैठक लेने जब सांसद तीरथ सिंह से पौड़ी मे पत्रकारों ने सवाल किए तो जबाब मे उन्होंने क्या कहा आप भी सुनिए
गढ़वाल कमिश्नरी पौड़ी समस्या विहीन हो गई है? उत्तराखंड प्रदेश में सबसे अधिक मुख्यमंत्री और मंत्री देने वाले पौड़ी जिले में अब कोई समस्या ही बाकी नहीं रह गई है । यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि गढ़वाल सांसद एवं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी में विकास कार्यों की बैठक लेने के बाद एक सवाल के जवाब में यह बात कही है कि पौड़ी में अब कोई समस्या ही नहीं है और यदि समस्या होती जो जनप्रतिनिधि उनके समक्ष रखते।
यानी कि सांसद के विकास कार्यों की बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई समस्या ही नहीं उठाई या फिर उठाई है तो उसका समाधान हो चुका है या फिर गढ़वाल सांसद झूठ बोल रहे हैं और सवालों से बचना चाहते हैं। आखिर हकीकत क्या है ? क्या सांसद की बैठक मे पौड़ी की किसी भी समस्या का जिक्र नहीं हुआ ? या सांसद उसका जिक्र ही नहीं करना चाहते है ? चलये एक नजर सांसद की बैठक पर डालते है की आखिर वहा किस पर चर्चा हो रही है
….. चित्रो मे साफ दिख रहा है कि पौड़ी के हॉस्पिटल को पीपीपी मोड मे दिये जाने को लेकर जांच कि बात हो रही है और पौड़ी डीएम उसपर सांसद को आश्वस्त करते नजर आ रहे है । तो फिर सांसद तीर्थ सिंह रावत इसका जिक्र क्यो नहीं करते है या करने से डरते है । विपक्षी कॉंग्रेस के लोगो से सुनिए पौड़ी समस्या पर वे क्या बोलते है