यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ जो बोलते है उसे करके भी दिखाते है । यही वजह है कि अपराध के लिए कुख्यात यूपी मे अब चोर लुटेरे और बदमास कुछ करने से पहले 10 बार सोचते है । यूपी मे कानून व्यवस्था चाक चौबन्ध है और पुलिस बिना दबाव के अपना काम कर रही है ।
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर प्रबुद्धजन सम्मेलन मे अपराधियो को खुली चुनोती दी । योगी बाबा बोले चौराहे पर बहिन बेटियो को छेड़ा तो अगले चौराहे पर ही धरा जाएगा । यूपी मे सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है
अब कोई अपराधी जो पहले एक चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ता हो। दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो। अब नहीं कर पाएगा क्योंकि CCTV कैमरा एक-एक गतिविधि को कैद करके रखेगा।”
योगी ने कहा, “अगर किसी ने एक चौराहे पर शरारत की या डकैती डाली तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही वह सारी तस्वीरें कैद हो जाएंगी। अगले चौराहे पर पहुंचते-पहुंचते पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी।”