देहरादून। उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि यदि राज्य की भाजपा सरकार ने राज्य निर्माण आंदोलनकारियो की मांगे ना मानी तो वह 2 अक्टूबर से देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन0 किया जाएगा।
उन्होंने सरकार से मांग की कि वह जल्दी भू कानून लागू करें और साथ ही 10 प्रतिशत क्षैतीज आरक्षण की व्यवस्था के साथ मूल निवास और वंचित आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष की देन है लेकिन आज आंदोलनकारियों को भिखारी बना दिया गया है ।वे आज मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने आए हुए थे। इस प्रदर्शन को उनके अलावा जगमोहन सिंह नेगी वेद प्रकाश शर्मा प्रदीप कुकरेती रामलाल खंडूरी समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया धीरेंद्र प्रताप ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हठधर्मिता छोड़नी पड़ेगी और आंदोलनकारियों की जो चार वाजीब मांगे हैंए जिसमें गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाना, क्षैतीज आरक्षण एवं वंचित आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण और सख्त भू कानून शामिल है। उन्हें पूरा ना किया गया तो गांधी जयंती से आंदोलन तेज कर दिया जाएगा और अगर उसमें हिंसा हुई तो उसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर होगी।