कोविड 19 महामारी के प्रकोप से ज्यादा लोग अब अस्पताल जाने से ही डरने लगे है तभी तो कोरोना की जांच और आइसोलेसन से बचने के लिए अब तिगडम भिड़ाने से बाज नहीं आ रहे है | इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए एक सख्स ने तो दोक्टर का फर्जी प्रमाण पत्र बना डाला | अस्पताल की शिकायत पर एसडीएम ने ठाणे को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है |
– कोविड- 19 महामारी के दौरान आइसोलेशन पत्र की कूट जनित रचना व स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने उपजिलाधिकारी थलीसैण के माध्यम से- जिला अधिकारी पौडी, सीएमओ पौडी व थानाध्यकछ थलीसैण को दिया शिकायती पत्र संबधित के बिरूध की गई कठोर कार्यवाही की माँग की है |
भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
जनपद पौडी के विकासखंड थलीसैण के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैण में फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर कोविड 19 मे भ्रम फैलाने का मामला सामने आया है
जिसमें कोरोना संक्रमित ब्यक्ति द्वारा फर्जीवाडा व अनावश्यक दवाव बनाकर कोविड 19 के नियमों की धज्जियाँ उड़ाने का मामला सामने आया है
इस सम्बन्ध में डा संजय सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी थलीसैण ने एस डी एम थलीसैण के माध्यम से जिलाधिकारी पौडी/ सी एम ओ पौडी व थानाध्यक्ष थलीसैण को शिकायती पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि गीताराम द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी को बिना संज्ञान मे लिए होम आइसोलेशन पत्र की कूट जनित रचना की गई जिससे प्रतीत होता है कि गीताराम पन्त इस वैश्विक महामारी को रोकने के बजाय बढ़ा रहे है
शिकायती पत्र में कहा गया है कि 18 सितम्बर 2020 को लक्ष्मी देवी एवं उनकी बेटी नेहा के रैपिड एटीजन टेस्ट में पाजिटिव आने के उपरांत लोगों की कान्ट्रैक्ट ट्रैसिग की गई थी
जिसमें गीताराम पन्त एवं उनके परिवार के कोविड 19 सैंपल भी लिए गये थे लेकिन ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे भै जिसमें गीताराम पन्त भी शामल है
जब गीताराम सहित 16. लोगों का टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आया तो उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार इन सबको डेडीकेटेड कोविड केयर सेक्टर डोग श्रीकोट भेजने का निर्णय लिया गया मगर गीताराम पन्त द्वारा बिना चिकित्साधिकारी को संज्ञान में लिए होम आइसोलेशन पत्र की कूट जनित रचना की गई
इस सम्बन्ध में जब रविन्द्र सिंह उपजिलाधिकारी थलीसैण रविन्द्र सिंह बिष्ट सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जाँच कर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।