फ़र्रुखाबाद – फ़तेहपुर जेल में हुए बवाल के बाद कैदी के गोली लगने से मौत के मामले मे परिजनो ने शव का दाह संस्कार करने स इनकार कर दिया है | कैदी ने जेल अधीक्षक पर गोली मारने का आरोप लगाया था| मृतक कैदी की ट्रामा सेंटर ले जाते मौत हो गई थी | फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र का मामला
जिला प्रशासन ने कैदी का देर रात पोस्टमार्टम कराया था | सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में कैदी के शव मे गोली पाई गई | परिजनो ने आरोप लगाया कि दआत तक पोस्ट मार्टम कक्ष मे मौजूद रहने पर नहीं हुआ पोस्ट मार्टम और उनके वापस आते ही पोस्ट मार्टम कर दिया गया | जिसके बाद पुलिस सुबह 6 बजे से परिजनों पर मृतक कैदी का दाह संस्कार कराने का दबाव बना रही है | वही मृतक कैदी के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने व दोसी अधिकारी पर पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे है | पुलिस फोर्स मौके पर जमा है जबकि परिजन अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े है | पुलिस अधिकारी दाह संस्कार के बाद कार्रवाई करने का आस्वासन दे रहे है |
पुलिस फर्रुखाबाद शाहजहांपुर बॉर्डर राम गंगा के किनारे दाह संस्कार करवाने के प्रयास मे जुटी हुई है