ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज उत्तराखंड प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्मानित किया। विगत दिनों कुमांऊ मंडल के हल्द्वानी में संपन्न हुए प्रांतीय चुनाव में डोईवाला ब्लॉक के रघुवीर पुंडीर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सतीश घिल्डियाल को 47 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है। इसके साथ ही महामंत्री पद पर ठाकुर सिंह डसीला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कुंवर सिंह राणा, संयुक्त मंत्री पद पर अरुण शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर किशोर सिंह सजवाण निर्वाचित हुए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष के ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर एवं महामंत्री ठाकुर सिंह डसीला ने श्री अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट कीद्य इस दौरान श्री अग्रवाल ने दोनों ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित कियाद्य विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि नई कार्यकारिणी शिक्षक परिवार की समस्याओं के निस्तारण के लिए ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से काम करेगीद्य श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा को नए आयाम स्थापित किए जाने के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगीद्य नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष से आशीर्वाद प्राप्त कर मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया।