फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
कायाकल्प योजना के तहत जिला अस्पताल पहुंची टीम तो टीम पहुंचने से अस्पताल के कर्मचारियों डॉक्टरों में हड़कंप मच गया | इसी दौरान मीडिया की टीम भी अस्पताल मे पहुची |
रघुवंश दूबे
कायाकल्प योजना के तहत टीम, सफाई व्यवस्था व रख रखाव जैसी व्यवस्थाओ का निरीक्षण करेंगी |
अस्पताल मे कमिया उजगर न हो इसलिए टीम के निरीक्षण करने के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोका|
मीडिया कर्मियों के कवरेज करने पर अस्पताल के डॉक्टरों ने रोक लगाई|| अस्पताल के डॉक्टर का मीडिया कर्मी को रोकते हुए वीडियो वायरल हुआ है |
फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित जिला अस्पताल लोहिया का मामला
