धान क्रय केंद्रों का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण
लखीमपुर खीरी
पवन दीक्षित
लखीमपुर खीरी में धान खरीद केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रमुख सचिव वीणा कुमारी मीरा पहुंची।
मेरु रेबार की खबर का एक बार फिर असर हुआ है | मामला उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी का है जहा प्रमुख सचिव मे खबर का सज्ञान लेते हुए मंडी मे व्यवस्थाओ का जायजा लिया |
लगातार शिकायत मिलने के बाद किसानों की समस्याओं को देखते हुए प्रमुख सचिव वीणा कुमारी मीरा ने लखीमपुर खीरी की नवीन गल्ला मंडी राजापुर पहुंच करके धान खरीद केंद्रों का जायजा लिया उसके बाद गोला गोकर्ण नाथ मोहम्मदी मैगलगंज मंडियों में पहुंचकर के धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया मौजूद धान क्रय केंद्र प्रभारियों से पूछताछ करते हुए धान खरीदारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए है किसान को धान क्रय केंद्रों पर धान विक्रय करने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी भी दी। गौर तलब है कि पिछले दिनो मैगलगंज मंडी मे धान क्रय न होने से परेसन किसान ने अपने ही धान के ढेर मे एजी लगा दी थी जिसके बाद मीडिया कि सुरखिया बनने के बाद मामला गरमा गया था
वीणा कुमारी मीणा
प्रमुख सचिव
