कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा के विभिन्न घाटों पर डुबकियां लगाई

Share Now

फर्रुखाबाद में कार्तिक पूर्णिमा पर विभिन्न घाटों पर सुदूर क्षेत्रों से आए लाखों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने गंगा के विभिन्न घाटों पर डुबकियां लगाई व पूजा-अर्चना की। इस दौरान बाजारों में भी भारी चहल पहल रही। इनमें महिलायें, बुजुर्ग और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल रही|

विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के गगन भेदी उद्घोषों के साथ मां गंगा में डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर स्थित विभिन्न देवी देवताओं के मंदिरों में पूजन अर्चन कर अपने तीर्थ पुरोहितों को यथा शक्ति दान दिया। पांचाल घाट पर तडके से ही बल्कि यह कहिये की मध्य रात्री से ही श्रधालुओ का आना शुरू हो गया था| पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गयी थी| पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए गंगाघाट जाने वाले श्रद्धालुओं की रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर खासी भीड़ रही। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के साथ दान आदि का विशेष महत्व है। कार्तिक पूर्णिमा पर लोग भारत की मुख्य और आध्यात्मिक नदी गंगा के पावन जल में स्नान कर शुद्ध व पवित्र होने और जाने अनजाने हुए अपकृत्यों को गंगा मां को समर्पित करने की कामना रखते हैं। तमाम लोग पतित पावनी गंगा के किनारे धार्मिक कर्म कांड करवाने की महत्वाकांक्षा से जाते है तो तमाम ऐसे भी है जो घर में सम्पन्न पूजा गंगा के गहरे पानी से बचाने के लिए गंगा में बैरकेटिंग बनायी गयी है|  इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। यातायात व्यवस्था में केाई अवरोध न हो इसको देखते हुए मैनपुरी, शाहजहांपुर, कन्नौज और हरदोई जिले की सीमा में बड़े वाहनों को गुरुवार की रात 12 बजे से रोका गया है। पांचालघाट के पुल पर सुबह से ही फोर्स मौजूद दिखी  जिससे कि पुल पर जाम न लगे। वहीं पूर्णिमा स्नान को देखते हुए गंगातट पर साफ सफाई का काम भी कराया गया। यहां पर सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर सफाई कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!