ऋषिकेश : उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते जगह जगह भू-स्खलन होने से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के साथ साथ कई बड़े हादसे भी हो रहे हैं। ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे नरेंद्र नगर के पास पहाड़ी से मलबा आने से बंद पड़ा है।
वहीँ सोमवार को तड़के करीब 03:15 बजे पर टिहरी के कौडियाला में ब्यासी मार्ग पर पहाड़ी से भारी मलबा आने से एक जेसीबी व पोकलैंड मशीन खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार तड़के ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे एक कंपनी के जेसीबी और पोकलैंड मशीन को उनके ऑपरेटर काम से वापस लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान कोडियाला के पास अचानक भूस्खलन हो गया। इस हादसे में दोनों मशीनें मय ऑपरेटर नदी की और खाई में गिर गए। हादसे में 03 लोगों की मौत की खबर है। सूचना के मुताबिक कोडियाला के पास भारी चट्टानों के सरकने से यह हादसा हुआ है। इस वक्त एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और राहत बचाव का काम चल रहा है। हादसे में जेसीबी ऑपरेटर प्रभात, राजेश तथा पोकलैंड ऑपरेटर संजीव कुमार की मौत हुई है।