प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और सरकारी कर्मचारी अधिकारी लगातार जनता को सोशल दूरी मास्क आदि नियमों से अवगत करा रही है ,वहीं दूसरी तरफ रेलवे का कार्य कर रहे ठेकेदार और मजदूर कोरोना संक्रमण फैलाने में लगे हैं! जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर ब्लॉक के मलेथा में रेलवे का काम काम कर रहे 5 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे लेकिन ठेकेदार मधुसूदन द्वारा उन्हें क्वारंटाइन करने की बजाय निर्माण कार्य पर लगा दिया जिससे हुए अन्य मजदूरों के संपर्क में भी आ रही है इतना ही नहीं यह मजदूर खुलेआम बाजारों में भी घूम रहे हैं लेकिन इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं ! ग्रामीणों ने रेलवे कर्मचारियों के पास अपनी आपबीती बताई कि यहां पर कोरोना जैसी बीमारी फेल रही है परंतु रेलवे के कर्मचारी व अधिकारियों को कई बार बता चुके हैं लेकिन कर्मचारी नहीं मान रहे।
ग्राम प्रधान अंकित कुमार मलेथा ।
मधुसूदन रेलवे कर्मचारी