डेली खबरों की खिच – पिच से दूर हटकर आज हम आपको एक गांव की सैर कराते हैं जहां मगोसी के जन्म दिन की तैयारिया चल रही है साथ ही बताते हैं कि गांव में जन्म दिन पार्टी कैसे मनाई जाती है।
ये है दिया जिसे प्यार से हम मगोसी कह कर पुकारते है आज मगोसी 14 साल की हो गई है मगोसी बीजू भाई की छोटी लड़की है और आठवी में पढ़ती है।
सालगिरह पर मगोसी की की बहनों के साथ उसकी दोस्त भी जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने बुड़ कोट रेठू में जमा हो गए है
घनसाली से बकायदा केक मंगाया गया है साथ चाउमीन भी खाने को मिलेगी, गुब्बारे भी सजे हैं और अभी एक शानदार पार्टी होने वाली है । खाने पीने के बाद इंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम किया गया है जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक आनंद ले रहे हैं
बीच-बीच में उठ रहे हंसी के ठहाके बता रहे हैं कि बर्थडे पार्टी बाजार के शोरगुल से दूर इस गांव में किस शानदार अंदाज़ में चल रही है । कम खर्च और पूरा आनंद तो देर किस बात की – अगली बार आप भी अपना जन्मदिन अपने गांव में ही मनाइए और हमारी तरह मस्त रहिए