नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर
– नाबालिक से दुष्कर्म ओर प्रसव के बाद बच्चे की मौत की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़ित की माँ की तहरीर पर थाना पुलिस द्वारा 376 पोस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को सौपी गयी तहरीर में पीड़िता की माँ ने बताया कि वह अपने बेटे और 12 वर्षीय बेटी संग ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में रहती है। शनिवार की देर रात बच्ची के पेट मे दर्द होने लगा। इस दौरान उसकी बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया। पुलिस की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहा पर नवजात की मौत हो गयी। परिजनों द्वारा जब नाबालिक से पूंछतांछ की गई तो उसके द्वारा आप बीती बताई गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी दीवान मण्डल द्वारा नाबालिक की अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल कर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। जिसकर बाद वो नाबालिका गर्भवती हो गई। पीड़िता की माँ की तहरीर पर पुलिस ने मामले में पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को दिनेशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
रुद्रपुर के सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि कल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिक द्वारा एक बच्ची को जन्म दिया है। मामले में पीड़िता की माँ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
अमित कुमार — सीओ सिटी, रुद्रपुर