फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रघुवंश दूबे
नगर पंचायत नवाबगंज अब अवैध वसूली का अड्डा बन चुका है | नगर पंचायत में भ्रष्टाचारी बाबू गरीबों की जेबों में डाका डालने पर लगे हुए है |
नगर पंचायत मे आधार कार्ड बनवाने के फार्म पर मोहर लगाने के लिए 50 रूपये की मांग की जा रही है और पैसा नहीं दिए जाने पर ग्रामीणों को वापस लौटआया जा रहा है | इस तरह से खुलेआम नगर पंचायत में अवैध वसूली हो रही है | इस अवैध वसूली से गरीब जनता परेशान हो चुकी है | ग्रामीणों ने बताया कि 50 रूपये नहीं देने पर तो फार्म पर मोहर नहीं लगाई गई है |
रूपये ना देने पर फार्म किए जा रहे वापस|
शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन नहीं कर रहा ऐसे बाबूओ पर कोई कार्रवाई
