सामान्य से कम वजन – मुख्य विकास अधिकारी ने गोद लिये थे अति कुपोषित बच्चे

Share Now

भीमताल – शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी द्वारा गोद लिए अति कुपोषित बच्चे तनुज आर्या का आंगनवाड़ी केंद्र थपलिया मेहरा गांव में स्वास्थ्य जांच व अभिभावक की काउंसलिंग की गई। तनुज का वजन सामान्य बच्चे के वजन से कम होने के कारणों पर ध्यान देते हुए बच्चे के कैलोरी चार्ट का आंकलन किया गया। बच्चे द्वारा वर्तमान में प्रतिदिन ग्रहण किये जाने वाले भोजन के पोषक तत्वों की गणना कर अनिवार्य आवश्यक पोषक तत्वों के अनुपात में डाइट चार्ट बना कर पोषक खाद्य का पोषण किट उपलब्ध कराया गया तथा प्रतिदिन सही मात्रा में खाद्य सामग्री का उपभोग करने हेतु डाइट चार्ट बनाकर दिया गया। तनुज की माता को साफ सफाई,पौष्टिक भोजन का महत्व समझाते हुए तनुज के स्वास्थ्य व प्रति माह वजन में बढ़ोतरी पर ध्यान देने के लिए कहा गया।
श्री तिवारी ने सम्बंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर को साप्ताहिक मोनिटरिंग के निर्देश दिए। केंद्र में उपस्थित महिलाओं को पोषण एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना विषय पर जागरूक किया गया। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण किट वितरित किये गए। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को किट वितरण किये गये। माताओं को बच्चो के पोषण पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू यादव ,सुपरवाइजर विनीता सक्सेना, आंगनवाडी कार्यकत्री मीना बहुगुणा,गंगा ,सरोज,भगवती,रेखा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!