जोशीमठ के किमाणा गाँव से दर्दनाक खबर,,,
जोशीमठ प्रखण्ड के दुरस्त गाँव किमाणा में उल्टी दस्त बिमारी का प्रकोप हो उल्टीहै | पूरा किमाणा गाव इस समय ,पेचिश से जूझ रहा है| कई लोग इस बिमारी की चपेट में आ चुके है समय पर ईलाज नही मिलने से एक 11वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो चुकी है |
संजय जोशीमठ
मृतक बच्ची के पिता नें गाँव में सरकार द्वारा तैनाद किये गए स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को ही जिम्मेदार,ठहराया है उसने कहा कि समय पर डॉक्टर बच्चे को चैक कर लेते तो उसकी जान बच सकती थी | गाँव में हेल्थ सेंटर होने के बाद भी गांव में डॉक्टर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है,जिसका खामियाजा ग्रामीणों को अपनी जान गवां कर भुगतना पड रहा है,सड़क मार्ग से 12किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार कर पहुँचा जाता है किमाणा गाँव|
आप इन तस्वीरों में देख सकते है बिना सड़क के दंडी कंडी पर झूल रही है गाँव के मातृ शक्ति की जिंदगी,अमूमन सीमांत क्षेत्र के दुरस्त गाँवों के यही हालात है| भगवान भरोसे है यहाँ की सड़क,महिला स्वास्थ्य शिक्षा,
वही मृतक बच्ची का नाम सिमरन उम्र 11 साल मां सुनीता देवी पिता विनोद सिंह कुंवर बताया जा रहा है, बच्चे के माँ की भी तबीयत बिगड़ने से उसे दंडी कंडी के सहारे पथरीले रास्तों से होकर 12किलोमीटर पैदल चल कर मोटर रोड तक पहुंचाया गया जहा घंटों इंतजार करने पर भी 108 एंबुलेंस सेवा समय पर नही पहुँची, बाद में महिला को CHC जोशीमठ लाया गया है,