सरकार पर निशाना
उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य सरकार पर एक बार फिर पीआरडी जवानों की बेरुखी का आरोप लगाया है और इस संबंध में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मुख्य सचिव को एक पत्र भी लिखा है कांग्रेस का आरोप है की सरकार ने 100 पीआरडी जवानों को करोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वरियर्स के रूप में विभिन्न कोबिट सेंटरों और अस्पतालों में नियुक्त किया था अपनी जान को जोखिम में डालकर यह लोग इन जगहों पर दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन राज्य सरकार को इनका जरा भी ध्यान नहीं पिछले 3 माह से यह लोग अपने वेतन का इंतजार कर रहे हैं आलम यह है की ड्यूटी के साथ-साथ इंसानियत का फर्ज निभाते यह जवान आज खुद भुखमरी की कगार पर आ गए हैं और राज्य सरकार आंख और कान बंद कर कर इनकी कोई सुध नहीं ले रही है ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उत्तराखंड शासन को पत्र के माध्यम से इनकी पीड़ा को पहुंचाया है और अनुरोध किया है की इन योद्धाओं को वेतन के साथ साथ ₹2000 प्रति माह प्रोत्साहन राशि के रूप में भी दिया जाए
सूर्यकांत धस्माना प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस