पीपीपी मोड मे चल रहा पौड़ी का अस्पताल फिर चर्चाओ मे
गेस्ट हाउस के मालिक और डाक्टर्स के बीच मारपीट के मॅड मामला पुलिस मे
वही गेस्ट हाउस के मालिक गुंजन नेगी ने बताया कि लंबे समय से डाक्टर्स शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे जिसकी की बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ । बीती 28 फरवरी की रात को भी शोर न करने की शिकायत को लेकर मकान मालिक की पत्नी डाक्टर्स के पास गई , आरोप है कि नशे मे धुत डाक्टर्स ने महिला के साथ गाली – गलोज के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे कालर पकड़ कर घसीट कर नीचे लाए । गेस्ट हाउस के मालिक ने कहा कि पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार होते देख उन्होंने अपने भाई को मदद के लिए बुलाया था
वही मालिक मकान की पत्नी ने अपने पहले बयान मे डाक्टर राहुल सैनी पर बीच बचाव के दौरान चोट लगने की बात स्वीकार करते हुए माफी मांगी जबकि अपने दूसरे बयान मे महिला डाक्टर सहित चार अन्य पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है । उन्होंने बताया कि डाक्टर से पहले वे लोग थाने पहुच गए थे किन्तु उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया ।
विनोद गुसाईं थाना प्रभारी पौड़ी ने बताया कि डाक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसकी विवेचना जारी है ।