पिथौरागढ़ : उपयोग हो चुके ग्लब्स और मास्क मिलने की शिकायत पर FIR – डीएम ने दिए निर्देश

Share Now

जिलाधिकारी पिथोरागढ़ आनन्द स्वरूप ने किया धारचूला चिकित्सालय का निरीक्षण ।

कोरोना महामारी में अवसर तलासने वालो के खिलाफ डीएम पिथौरागढ़ ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है | मेरु रैबार ने प्रमुखता से दिखाया था कि किस तरह महामारी से निबटने के लिए उपयोग कि जा चुके  ग्लव्स मास्क और अन्य सामान मिले थे जिससे संक्रमण नियंत्रण  के बजाय और अधिक फैलने की संभावना बढ़ गयी थी | खबर का सज्ञान लेते हुए डीएम  पिथोरागढ़ आनन्द स्वरूप ने किया धारचूला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और खुद नए बॉक्स खोल कर देखे और CMO को तत्काल सम्बंधित पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए

नदीम परवेज धारचूला

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में कोविड 19 में उपयोग होने वाली सामग्री में ग्लव्ज  और  सिरींज  खराब क्वालिटी के और पहले से उपयोग करे हुऐ ग्लब्ज  मिले हैं, जिससे संक्रमण फेलने का खतरा ओर बढ़ गया है, धारचूला में ग्लब्ज ,मास्क ओर अन्य कई सामान जो अस्पताल में या अन्य जगह पर उपयोग हो रहा है, उसमें यह बड़ी चूक सामने आयी है.जिलाअधिकारी ने खुद नये बाक्सों  को खोल कर देखा और उक्त ग्लब्ज के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी पिथोरागढ़ को तत्काल संज्ञान लेने को कहा ।

कोविड 19 संक्रमण काल में कुछ लोगों द्वारा सेनिटाइजर ,मास्क ग्लब्ज ओर दवा आदी बांटी जा रही है,सरकारी खरीद में भी उक्त सामान खरीदा जा रहा है, जिसमें उपयोग किये हुए ग्लब्ज ओर अन्य सामान निकलने से कहीं कहीं नर्सों को एलर्जी कि शिकायत आ रही है.

आज जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने   धारचूला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और इस गंभीर मामले का  संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकार पिथोरागढ़ को दूरभाष पर  सम्बन्धित खरीद करने वालों ओर सप्लायर पर एफ आई आर करने के आदेश दिये   ओर खुद भी कार्यवाही करने की बात कही  हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!