अन्तर्राष्ट्रीय झुला पुल धारचूला में चैकिंग के दौरान पकडी गयी चरस
नदीम परवेज़ धारचूला
महिला होने का पूरा फायदा उठाते हुए नेपाली मूल कि तस्कर महिला को एसएसबी ने गिरफ्तार कर लोकल पुलिस को सौंप दिया | महिला अपने शारीर पर लपेट कर चरस लेकर जा रही थी एसएसबी कि महिला जवान को शक हुआ तो चेकिंग कि गयी और बड़ा खुलासा हुआ | पुलिस जाँच कर रही है कि महिला कब से और किन किन लोगो के साथ तस्करी के इस धंदे में जुडी हुई थी |
धारचूला के अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर झुला पुल पर नेपाल से भारत आ रही युवती की पास चैकिंग के दोरान भारत की सस्त्र सीमा बल ( एसएसबी ) ने 1 किलो 440 ग्राम चरस बरामद कि है | नेपाल दुमलिंग निवासी 25 वर्षीय युवती अपने शारीर पर लपेटकर चरस लेकर जा रही थी चेकिंग के दोरान महीला सिपाही ने उक्त चरस के साथ महिला को पकड़ कर धारचूला पुलिस को सौंपा | । धारचूला पुलिस के द्वारा उक्त युवती के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है । जिसके बाद उक्त युवती को कल सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हेम चन्द्र तिवारी प्रभारी थानाध्यक्ष धारचूला