रुद्रपुर। आवास विकास पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्धों, वारंटियों की गिरफ्तारी को धरपकड़ कर रही। इसी बीच एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे पीछा करते हुए पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर रात आवास विकास पुलिस चैकी प्रभारी नीमा बोहरा टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्धों, वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही। पुलिस आवास विकास गुरुद्वारा तिराहा से होते हुए शिशु मंदिर स्कूल के निर्माणाधीन गेट के पास पहुंची । तभी एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस को देख वह भागने लगा। पुलिस ने उस पर संदेह करते हुए उसे आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से तलाशी लेने पर तमंचा और कारतूस बरामद किया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल थापा थापा निवासी जगतपुरा 39 थाना ट्रांजिट कैंप बताया। चैकी प्रभारी के मुताबिक उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसका किसी से विवाद हो गया था। उसी से बदला लेने के लिए घूम रहा। चैकी प्रभारी ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही।