खुलासा
देहरादून
उत्तराखंड कॉंग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने सूबे की बीजेपी सरकार के जीरो टॉलरेंस पर सवाल खड़े हुए सरकार पर भ्रस्टाचार को छिपाने का आरोप लगाया है / कांग्रेस नेता ने कहा की मामला जुलाई २०१७ का है जिसमे भाजपा सरकार के वरिष्ठ विधायक द्वारा अपने करीबियों को नियमो के विपरीत पीडब्ल्यूडी में करोडो रूपये के कार्य दिए गए जिसमे शासन स्तर पर जाँच भी हुई … लेकिन सत्ताधारी दल से जुड़े होने का लाभ लेते हुए आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई / कॉंग्रेस नेता ने कहा की यही वजह है की अपने चहेते नेताओं की कारगुजारिया उजागर न हो सके इसके लिए प्रदेश में भाजपा सरकार लोकायुक्त लाने का काम नहीं कर रही है /
सूर्यकान्त धस्माना , प्रदेश उपाध्यक्ष , कांग्रेस
कांग्रेस के आरोपों पर जबाब देते हुए भाजपा ने भी कांग्रेस नेताओ को नसीहत दी है की अगर उनके पास साक्ष्य है तो वह सरकार को देने का काम करे / भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा की भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की निति पर काम कर रही है … इसलिए लोकायुक्त की जरुरत नहीं है / साथ ही भाजपा ने कहा की कांग्रेस ये भी तो बताये की उनके शासित राज्यों में कहाँ लोकायुक्त की नियुक्ति हुई है /
विनय गोयल , प्रदेश प्रवक्ता , भाजपा