यूपी टीईटी परीक्षा पूर्व केंद्रों पर पेपर लीक के मामले मिलने पर आक्रोशित प्रयागराज NSUI कार्यकर्ताओं छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।

NSUI जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर ने कहा कि जो सरकार एक क़ायदे से परीक्षा न करा पाए वह उत्तर प्रदेश कैसे सही चलाएगा, क्रांतिवीर ने कहा कियूपी टीईटी पेपर लीक से सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के अरमानों व सपनों पर पानी फिर गया।
आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उनसे मिले-जुले विभाग के कर्मचारियों पर भी कानूनी कार्यवाही किया जाय।