रायवाला : चण्डी घाट पुल के पास पिन्टू से स्मैक खरीद कर अपना कर्जा चुकाता था मदन – गिरफ्तार

Share Now

थाना रायवाला देहरादून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही में 5.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में स्वंय थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा गठित पुलिस टीम को निर्देशित कर संभावित स्थानों पर चैकिंग हेतु भेजा गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.04.22 को सप्तऋषि चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान हाथी वाली गली के पास खडे एक संदिंग्ध व्यक्ति की चैकिंग की गयी तो उसके पास से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी से डली व पाउडरनुमा पदार्थ मिला। जिसे चखकर देखा तो अनुभव के आधार पर पुलिस  को स्मैक लगा । जिसका वजन लगभग 5.90 ग्राम था । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मदन सिंह शर्मा पुत्र सुखबीर सिंह शर्मा निवासी पंचायत घर के पास, हरिपुर कलां थाना रायवाला जिला देहरादून उम्र- 38 वर्ष बताया।

उक्त व्य़क्ति से बरामद स्मैक को रखने का लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नही दिखा पाया। अभियुक्त से इतनी अधिक मात्रा में अवैध स्मैक बरामद होने के कारण अभियुक्त के विरूद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-75/22 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
===================
अभियुक्त से उपरोक्त संवध मे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह स्मैक मैं चण्डी घाट पुल के पास पिन्टू नाम के व्यक्ति से खरीदता हूँ जो बरेली का रहने वाला है वह और कुछ जानकारी किसी को नहीं बताता है। वह मुझे वहीं चण्डी घाट पुल पर मिलता था । मैं स्मैक खरीदकर थोडी थोडी मात्रा में स्कूल के लडको को बेचकर अपना खर्चा चलाता हूँ। मेरे पर काफी कर्जा हो रखा है । मै स्मैक के मामले में एक साल पहले हरिद्वार से भी जेल जा चुका हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!