लगातार १२० दिन से दिल्ली एन सी आर में ज़रूरतमंदो को राशन किट सेवा – महावीर इंटरनेशनल संस्था वीज़ा विजन ग्रुप,

Share Now

कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद करने की मुहिम में जोरशोर से जुटा हुआ है महावीर इंटरनेशनल संस्था दिल्ली”


कोविड 19-अनिश्चित लॉकडाउन २२ मार्च जनता कर्फ़्यू से जब सम्पूर्ण भारत लॉकडाउन हुआ था लोगों के पास शहर में खाने का कोई साधन नही होने से देश कीअलगअलगसंस्थाएँ ,सामाजसेवियों , गुरुद्वारा ,सरकार द्वारा मदद की गयी जब तक स्थिति सामान्य नही हो पायी थी जिसमें अत्यधिक गरीब लोगों की मुसीबत में उनको मदद मिली इस समय में कोई रोज़गार नही होने के कारण बेसाहरा ज़रूरतमंद ख़ासकर किराये में रह रहे लोगो की मुसीबत बढ़गयी और संस्थाएँ ने सेवादेनी बंद करदिया ऐसी स्थिति में महावीर इंटरनेशनल संस्था वीज़ा विजन ग्रुप, लगातार १२० दिन से दिल्ली एन सी आर के अलग अलग ज़रूरतमंद स्थान पर राशन किट तत्पर सेवा दे रहा है ,

हरीश असवाल नई दिल्ली


23 जुलाई, 2020 को संस्था द्वारा नेशनल शेड्यूल्ड कास्ट डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेशन (NSFDC) के तहत प्रायोजित 750 राशन किट में से कुल 197 किट यमुना खादर के 7 और यमुना खादर के 8 स्थानों में सब्जी उगाने और सब्जी बेचने वाले जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए, राशन किटों में प्रति 4 लोगों के परिवार के लिए 20 से 25 दिनों के लिए पर्याप्त भोजन सामग्री समाहित की गई है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक राशन किट में NBCFDC द्वारा प्रायोजित 14 सैनिटरी पैड, 4 साबुन की टिकिया और 2 मास्क भी रखे गए हैं। शेष 553 किट अगले 15 दिन में वितरित किए जाएंगे।
किट वितरण से पूर्व महावीर इंटरनेशनल संस्थापक वीएन शर्मा और दिनेश जैन द्वारा बटरफ्लाई एडुफील्ड, सिकंदराबाद, तेलंगाना द्वारा प्रायोजित 197 फेस शील्ड भी बांटे गए।

महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष वित्त और पूर्व भविष्यनिधि आयुक्त वीएन शर्मा के अनुसार इससे पूर्व जुलाई माह की 12 और 19 तारीख को भी संस्था ने NBCFDC द्वारा प्रायोजित 32 राशन किट पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर, मंडावली और 30 किट न्यू अशोक नगर में वितरित किए।

इसके अतिरिक्त 19 जुलाई को महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली की वीरा विज़न डिवीज़न की अध्यक्ष श्रीमती अलका जैन के प्रयास से SAFEX द्वारा 100 किट प्रायोजित किए गए। जिनमें से 57 किट मंडावली-विनोद नगर, 30 किट न्यू अशोक नगर तथा 07 किट दक्षिणी दिल्ली के हौजरानी में वितरित किए गए। वीएन शर्मा ने बताया कि किट वितरण का लाभ लोहार, कूड़ा बीनने वाले, सब्जी विक्रेता, बेघर और बेरोजगार परिवारों को मिला।

NSFDC के प्रबंध निदेशक श्री के नारायण, मुख्य प्रबंधक टी सतीश, महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष तथा रेलवे बोर्ड के सलाहकार श्री रंजन जैन, रेलवे बोर्ड के सलाहकार, सचिव दिनेश जैन, वीएन शर्मा, अध्यक्ष वित्त, के समवेत प्रयास से ये राशन किट वितरित हो पाए।

इस कार्यक्रम की कड़ी में उत्तराखंड मानव सेवा समिति (UKMSS) के अध्यक्ष वीएन शर्मा ने बताया कि 5 जुलाई, 2020 को 30 राशन किट तथा 29 May को 15 राशन पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में UKMSS वितरित किए गए। इससे पूर्व लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार जरूरतमंदों को 170 राशन किट दिल्ली के शास्त्री नगर, आजादपुर, नरेला, पालम, नवादा, उत्तम नगर, महावीर एन्क्लेव, हरी नगर, विनोद नगर, खिचड़ीपुर, मंडावली में वितरित किए गए।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली वीरा विज़न डिवीज़न की श्रीमती अलका जैन के नेतृत्व में अब तक 1.52 लाख फ़ूड पैकेट्स,15007 पैकेज्ड पानी की बोतल, 26000 मास्क, 2550 राशन किट, 20000 सैनिटरी पैड तथा बेबी किट इत्यादि का भी वितरण किया गया।

समय-समय पर राशन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित करने में डीएस सजवाण, राहुल सजवाण, विनोद ध्यानी, राजकुमार कबटियाल , तथा उर्मिला जैसे समाजसेवियों ने विशेष भूमिका निभाई। वितरण समिति गीता रावत, पार्षद, हरिपाल रावत, AICC संयुक्त सचिव, एमएस रावत, चेयरमैन, मयूर पब्लिक स्कूल, बीएन ढोंढियाल, पूर्व सहायक आयकर आयुक्त तथा वरिष्ठ समाजसेवी अनिल पंत , हरीश असवाल , महावीर पवाँर , विजय बिष्ट, धर्मसिंह पोखरियाल, ने यथासंभव सहयोग किया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!