ऋषिकेश : स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन के सेमिनार में कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने संस्था के टारगेट अचिवरो को किया पुरस्कृत

Share Now

ऋषिकेश खैरी खुर्द श्यामपुर स्थित स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन द्वारा आडवानी धर्मशाला में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला शामिल हुए व स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन जोकि हेल्थ और वेल्थ के लिए जागरूकता का कार्य करती है वह महिला सशक्तिकरण पर भी कार्य करती है। सेमिनार में टीम के कुछ लीडर द्वारा उचित कार्यों के अचीवमेंट पुरस्कार दिए गए जिसमें कार अचीवर पूनम गुसाई को सम्मानित किया गया।

सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर जयेन्द्र रमोला द्वारा संस्था के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रमोला ने संस्था को संबोधित करते हुए कहा कि स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में से है, स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन लोगों की हेल्थ और वेल्थ का ख्याल रखती है और उन्हें जागरूक करती है, इस संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाता है, करोना काल मे जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां ठप गई थी , वहां नेटवर्क मार्केटिंग जैसी कंपनियों ने अपने स्तर से बहुत ग्रोथ की है, स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन लोगों को रोजगार देने का काम भी करती है, महिला सशक्तिकरण के लिए इनके प्रयास सराहनीय हैं। सरकार द्वारा ऐसी ऐसी संस्थाओं के लिए अलग बजट बनाकर इन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनानी चाहिए।
कंपनी के सीईओ एस० के० सैनी ने सेमिनार की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे सेमिनार में जब अचीवमेंट अवार्ड दिए जाते हैं तो इससे दूसरे सदस्यों को भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है और वह दुगनी मेहनत करते हैं।

सेमिनार में संस्था के 5 सदस्यों को दोपहिया स्कूटी से पुरस्कृत किया गया जिसमें रुकमा देवी खंडेरी गांव पौड़ी गढ़वाल, मांडलु गांव निवासी सेत सिंह पुंडीर, ऋषिकेश श्यामपुर निवासी मनोरमा चमोली, दिनेश भंडारी व कैलाश चंद्र अग्रवाल रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री सरोज डिमरी व अंजू बलोदी विशेष रूप से मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!