देहरादून,
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष विजन की बात कर रहे है, उन्हें पहले अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर भी नजर डालकर देखना चाहिए , कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल मे उत्तराखंड में हर विभाग में होने वाली ट्रांसफर पोस्टिंग पर उद्योग बना कर रख दिया था, कांग्रेस काल मे प्रदेश में भ्र्ष्टाचार अपनी चरम पर था, प्रदेश के उनके नेता जैसे अभी लड़ रहे है तब भी उनके मंत्री व नेता आपस मे अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ते रहते थे |
कैंथोला ने कहा यहाँ तक कांग्रेस के विजन की पराकाष्ठा हो गई थी उनकी सरकार ने मां गंगा को नहर घोषित करने का पापकर्म भी किया, जिससे पूरे विश्व पटल में उत्तराखंड की शाख भी खराब करने का काम कांग्रेस ने किया, उनके तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो यहाँ तक कह दिया था कि मै अपनी आंखें बंद कर लूंगा जिसको जो करना हो वह कर ले मेरी सरकार बच जाए ,ऐसी विजन वाली कांग्रेस आज विजन की बात करे तो यह बड़ा हास्यास्पद करने वाला बयान है , कैंथोला ने कहा ऐसे लोग जो देव भूमि को शर्मसार करने का लगातार काम करते रहते हैं वह लोग विजन की बात कर रहे हैं |
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल में सड़क, रेल, ईयर कनेक्टविट, फ्लाईओवर से जोड़ने के कार्य अटल आयुष्मान जैसी स्वास्थ्य की गारंटी की योजना पूरे प्रदेश को दी , साथ ही कई और जनकल्याणकारी योजनाओं पर तमाम विकास के कार्य हुए हैं ,जो कि कभी भी कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किए , कैंथोला ने कहा कि आज कांग्रेस के हालत यह हो गए है कि उनके पास केवल बयानबाजी करने के अलावा कोई भी काम नही बचा है , गंगा किनारे उनके मंथन शिविर में 2022 का चुनावी मंथन नहीं बल्कि कांग्रेस के गुटों में आपस मे कौन किसको निपटा सके उसका मंथन चल रहा है , लेकिन हमेशा की तरह शिविर खत्म होने के बाद सड़कों पर कांग्रेसी आपस में लड़ते मिलेंगे,