रविवार को आवास विकास ऋषिकेश निवासी कुमारी आयुषी राय जो की यूक्रेन में एमबीबीएस की पांचवि वर्ष कि छात्र हैं , आज सायं युक्रेन से अपने घर पहुंची कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने आवास विकास स्थित उनके घर पहुंच कर आयुषी का हाल चाल जाना व उनकी माता जी व उनके छोटे भाई को सुभकानाएं प्रेषित की ।
सरकार के द्वारा यूक्रेन से लौटने वाले उत्तराखंड के लोगो को मुफ्त यात्रा का आश्वासन दिया था परंतु आयुषी को मुम्बई से देहरादून की यात्रा का खर्चा स्वयं वहन करके आना पड़ा। रमोला ने कहा उत्तराखंड सरकार को कुमारी आयुषी राय के द्वारा किए गए खर्च को अपने वादे अनुसार उसको वापस देना चाहिए उन्होंने सरकार से मांग है कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि यूक्रेन से लौटने वाले अन्य छात्र छात्रओ सहित उत्तराखंड निवासियों को इस तरह कि असुविधा का सामना न करना पड़े। आयुषी से मिलने वाले कांग्रेस नेता वा पूर्व पार्षद राम कुमार संगर भी मौजूद रहे