ऋषिकेश : सभी 40 वार्ड मे विधायक को घेरने की तैयारी

Share Now

ऋषिकेश मे विपक्ष को अपने एक कार्यक्रम मे उनके  जितनी भीड़ एकत्र करने की चुनोती देना विधान सभा अध्यक्ष को भारी पड़  गया है | विपक्ष मे बैठी कॉंग्रेस ने इसे अस्मिता का सवाल बनाकर सड़क पर उतरने का जो सिलसिला सुरू किया वह अब थमने का नाम नहीं ले रहा है | विधान सभा चुनाव 2022 की सुगबुगाहट के बीच कॉंग्रेस ने आम जन के बीच सरकार की बिफलताओ पर जन जागरण अभियान के तहत ऋषिकेश के सभी 40 पालिका वार्ड मे पद यात्रा निकाली | इस दौरान ऋषिकेश से बीजेपी के स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली

भाजपा शासन में प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोज़गारी को लेकर ऋषिकेश विधानसभा के छिद्दरवाला ग्रामसभा में जिला कांग्रेस कोऑर्डिनेटर लोकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में निकाली पदयात्रा निकाली गई ।

ज़िला कोऑर्डिनेटर लोकेश वशिष्ठ ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और जो भाजपा चुनाव से पूर्व प्रति वर्ष दो करोड़ रोज़गार देने की बात करती थी आज उसी भाजपा की बदौलत देश में करोड़ों लोगों का रोज़गार छिन गया है और महंगाई चरम पर पहुँच गई है परन्तु इनके नेताओं को आम जन की कोई चिंता नहीं ये सिर्फ़ जनता को अनेक प्रकार के टैक्सों से लूटने का काम कर रही है ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश की कांग्रेसजन सभी विधानसभाओं में भाजपा के कुशासन के विरूद्ध पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर इनकी पोल खोलने का काम करेंगे , उसी के तहत आपसे ऋषिकेश विधानसभा में भी पदयात्रा की शुरूआत विधानसभा के बूथ नम्बर एक से की गई और गाँव में घूम कर नारों के साथ जनता तक भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिये जागृत होने का आवाह्न किया ।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा के कुशासन से लोग परेशान हो गये हैं इसलिये आज गाँव गाँव जाकर उनके कार्यों की पोल खोलने का काम कांग्रेस जन कर रहे हैं ।

पदयात्रा में जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संदीप चमोली, गोकुल रमोला, राकेश कंडियाल, गजेंद्र विक्रम शाही, कुंवर सिंह गुस्साई, के०के० थापा, आशा सिंह चौहान, भर्फ़ सिंह पोखरियाल, रवि राणा, धीरज थापा, दीपक नेगी, धनवीर बेंडवाल, बिट्टू त्यागी, अंशुल त्यागी, हरि सिंह राणा, यश अरोड़ा, रविन्द्र राणा, देव पोखरियाल, ग्रीश रोथड़, राकेश गौंड, अर्जुन थापा, प्रवीण बिष्ट, रोशन व्यास, बीम पूरी, कमल रावत, मोहन सिंह दोबलियाल, रुकुम पंवार, मनोज पंवार, ध्यान सिंह असवाल, गजेंद्र चौहान, सोनू कुमार, पुराण चंद रामोल, हरभजनसिंह चौहान, कृपाल सिंह रावत, किशन थापा, आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!