ऋषिकेश : जनता के बीच जाने से प्रोटोकॉल कम नही होता – विधानसभा अध्यक्ष पर सजवाण का तंज

Share Now

अमित कण्डियाल\

नेपाली फार्म के पास टोल प्लाजा के निरस्तीकरण की मिठाई खा चुके बीजेपी कार्यकर्ताओ के वापस लौटने के बाद धरने पर डटी सर्व दलीय संघर्ष समिति ने विधान सभा अध्यक्ष प्रेम  चंद अग्रवाल से टोल प्लाजा के निरस्तीकरण का आदेश माँगा | जब धरना स्थल पर स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष  नहीं पहुचे तो झलूश की शक्ल में उनके कैंप कार्यालय की  और कुछ कर दिया  |  इस दौरान कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री शूरवीर सजवान ने श्री अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के बीच  जाने से किसी का भी  प्रोटोकॉल कम नहीं होता है |\

टॉल प्लाजा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का घेराव का प्रयास करने कि सुचना पर  सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल नजर आने लगा और झलूश को चौराहे के पास रोक दिया गया |

टॉल प्लाजा के निरस्त होने के शासनादेश की मांग को लेकर सर्वदलीय सँघर्ष समिति के सैकड़ों प्रर्दशनकारी विधानसभा अध्यक्ष कैम्प कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। घेराव करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आइडीपीएल गोल चक्कर के पास रोक दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं घेराव करने पहुँचे प्रदर्शनकारियों जमकर नारेबाजी की। आखिरकार भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते प्रदर्शनकारियों को मजबूरन वापस लौटना पड़ा।

जयेन्द्र रमोला ( कांग्रेसी नेता )

शूरवीर सजवाण ( पूर्व कैबिनेट मंत्री )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!