ऋषिकेश। शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में डोईवाला ब्लॉक के द्वारा दूसरा नि:शुल्क कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया।
इस वक्त पूरा प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं, ऐसे में टीका लगाना ही सबसे कारगर उपाय साबित हो रहा है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन सेंटर दूर होने से लोग वैक्सीन लगाने से वंचित रह रहे हैं, इससे पूर्व 4 जून को भी कैंप लगाया गया था, परन्तु ग्रामीणों को जानकारी का अभाव होने के कारण वैवसीन से वंचित रह गए थे, ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए एक बार पुनः गुरुवार को डोईवाला ब्लॉक के द्वारा कैंप लगाया गया।
कैंप में 45 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। कैंप में पीएचसी/ सीएचसी छिददरवाला की टीम मौजूद रही।
सभी लोगों ने कोविड-19 का पालन परिपूर्ण किया। कैंप में 40 लोगों की प्रथम खुराक लगाई।
सामाजिक कार्यकर्ता नवीन नेगी ने कहा जिस तरह से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ग्रामीण से काफी प्रभावित हुए, उसी को मध्य नजर रखते हुए वैक्सीनेशन का कैंप लगाया जिससे कोरोना से बचाव व सुरक्षा दोनों ग्रामीणों को मिलेगी, कैंप में ग्रामीणों को टीका लगाने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अधिकतर 45 साल से ऊपर के ग्रामीणों ने कैंप के माध्यम से प्रथम डोज लगा चुके हैं, अब क्षेत्र में युवक/ युवतियों 18 साल से ऊपर वालों की वैक्सीन का कैंप भी क्षेत्र में जल्द लगने की संभावना है।
मौके पर उपस्थित शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध लक्ष्मण चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत, मुकेश धनाई,अजय, अभिषेक नेगी, डा अमन नौटियाल, डाॅ लवित चन्दोक, आशीष कुमार, रीना देवी, डाॅ नेहा देवी, माया देवी, सुमन देवी (आशा कार्यकर्ती) आदि रहे।