पीएम के केदारधाम से सजीव प्रसारण को देखा व सुना

Share Now

नैनीताल। जनपद नैनीताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदार पुरी में भव्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण नयना देवी परिसर तिब्बती मार्केट कैंची धाम व मुक्तेश्वर में किया गया। नैना देवी परिसर में वरिष्ठ काबीना मंत्री शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री के केदारधाम से सजीव प्रसारण को देखा वह सुना

     

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केदार पुरी का कायाकल्प किया है स उन्होंने कहा केदार पुरी भव्य केदार पुरी के रूप में आई है वह अपने अस्तित्व को बचाए हुए हैं उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से ही केदारधाम आना-जाना करते थे उसी से उन्हें ऊर्जा मिली है उन्होंने ने बताया कि देश के अंदर इस कार्यक्रम को सैकड़ों जगह पर संत महात्मा विद्वान जनता देख रही है व केदार पुरी के दर्शन कर रही है इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।        

    इसके उपरांत कबीना मंत्री श्री भगत ने नए जिलाधिकारी धीराज सिंह के नवाचार कार्य पारंपरिक शैली से निर्माणाधीन खड़ी बाजार ओपन एयर थिएटर वह मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का का निरीक्षण किया स निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने कैबिनेट मंत्री को पारंपरिक शैली से निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारियां दी उन्होंने कहा कि एक और जहां हमारी पारंपरिक शैली कला संस्कृति संरक्षित होगी वही स्थानी कारीगरों को भी रोजगार मिलेगा व पर्यटक हमारी पारंपरिक कला शैली से रूबरू होंगे वआकर्षित होंगे जिससे हमारे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा स मंत्री ने जिलाधिकारी के इस नवाचार कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में व निरीक्षण दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट मोहन पाल गोपाल रावत कमलनयन जोशी  देवेंद्र ढला आनंद सिंह बिष्ट सहित सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!