उत्तरकाशी जिले मे भी आम आदमी पार्टी से उनके ही कार्य कर्ताओ का मोह भंग हो गया है | यमनोतरी विधान सभा से पार्टी के पुराने करायकर्ता जीत सिंह भड़कोटी ने पार्टी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हुए निर्दलीय नामांकन करा दिया है ।
अंतिम समय तक टिकट काटते जाने की सूचना नहीं दिये जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के जीत सिंह भड़कोटी ने निर्दलीय नामांकन करा लिया है।उत्तरकाशी जिले की यमनोत्री विधान सभा मे जीत सिंह राणा भड़कोटी ने उस वक्त आम आदमी पार्टी का झण्डा थमा था जब प्रदेश मे आम आदमी पार्टी के नाम लेने से ही आम लोग चिढ़ जाया करते थे अब चुनावी बरसात मे आप ने भी राजनीति की उसी परिभाषा मे खुद को डुबो लिया | खुद जीत सिंह ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन तक उन्हे कार्यालय मे बाइटहकर रखा गया जबकि चुपके से अन्य प्रत्यासी को कलेक्ट्रेट मे ले जा कर नामांकन करा दिया गया | जैसे ही जीत सिंह को अपने साथ हुए धोखे कि खबर लगी वे भी डीएम ऑफिस पहुचे और खुद का निर्दल के रूप मे नामांकन करा दिया , सूचना मिलने के बाद आम आदमी प्रति के प्रभारी ने फोन पर उन्हे नामांकन नहीं करने कि सलाह दी और उनका चुनावी खर्चा लौटा देने की बात भी कही । अपने साथ हुए इस धोखे से जीत सिंह बेहद नाराज है उन्होने बताया कि आम आदमी सीधे और भोले पहाड़ियो को बेवकूफ बना रही है और ये सिलसिला यमनोत्री तक सी सीमित नहीं है बल्कि राजधानी देहारादून से सुदूर पहाड़ी हानव तक जारी है उन्होने उत्तराखंड के निवासियों से आम आदमी पार्टी के गिरगिट स्वभाव से बच कर रहने कि अपील की है