श्रीनगर कोतवाली अन्तर्गत खिर्सू से खांखरा मार्ग जाने वाले मोड पर पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग आभियान के बाद ऑल्टो कार में 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान ने बताया कि चैकिंग आभियान के तहत खिर्सू से खांखरा मार्ग जाने वाले मोड पर ऑल्टो कार में अवैध शराब के साथ आशीष थपलियाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल निवासी ग्राम थाला थाना पोखरी जनपद चमोली हाल पता नियर पैट्रोल पम्प कोटद्वार रोड पौडी जनपद पौडी गढवाल उम्र 36 वर्ष व सुरजन सिंह पुत्र सते सिंह निवासी ग्राम बदाणी पोस्ट कोट बांगर थाना रुद्रप्रयाग जनपद रुद्रप्रयाग हाल पता वाइन शौप चौबट्टा खिर्सू थाना श्रीनगर पौडी गढवाल उम्र 39 वर्ष को अवैध शराब 03पेटी कुल 36 बोतल,07 पेटी कुल 168 अध्धे, ब्रांड सोलमेट ब्लैक डिलक्स ह्विस्की व 02 पेटी कुल 48 केन बीयर ब्रांड गोडफादर अबैध अंग्रेजी शराब गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत 66000 रुपये आंकी जा रही है ।
पूछताछ में बताया कि वह उक्त अवैध शराब स्थानिय गांवो मे बैचने के ईरादे से ले जा रहे थे । जिस सम्बन्ध में दोनों के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। और दोनो की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही ।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला, कांस्टेबल अनुज कुमार, आनन्द प्रकाश, संजय कुमार, मुनेश कुमार, राजेन्द्र सिंह रहे ।