देहरादून
कैमरे की नजर में रहेंगे covid सेन्टर
राजधानी देहरादून में बढ़ते कोविड-19 मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से अलर्ट है लोगों को जागरूक करने के साथ ही अब कोविड-19 सेंटरों में मरीज की मॉनिटरिंग भी की जा रही है । सीएमओ अनूप डिमरी ने बताया कि covid केअर सेन्टर में भर्ती मरीजों से सम्बंधित शिकायतें लगातार मिल रही थी कि उनके साथ मेडिकल स्टाफ बदसलूकी कर रहा है जिसके चलते अब covid केअर सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का काम भी शुरू किया जायेगा । उन्होंने बताया कि जो लोग कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं उनकी मनो चिकित्सक की टीम द्वारा काउंसलिंग की जा रही है साथ ही अपने परिवार के संपर्क में रहने के लिए वीडियो कॉल के माध्यम से उनकी बात उनके परिजनों से करवाई जा रही है जिससे मरीज अपने आप को अकेला महसूस ना करें ।
अनूप डिमरी सीएमओ देहरादून