दिसम्बर माह तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य- डोभालवाला मे बोले गणेश जोशी

Share Now

देहरादून , कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रविवार को वार्ड नं० 10, डोभालवाला स्थित सामुदायिक भवन परिसर में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण की पारदर्शिता सुनिश्चित की और टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि
कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन सबसे कारगर हथियार है। उन्होंने उपस्थित लोगों से दूसरे लोगों को भी टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने की अपील की। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि कोरोनाकाल के इस विषम दौर में सरकार जनता के साथ खड़ी है और जनता की हरसंभव मदद को प्रयासरत है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार का पूरे प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का दिसम्बर माह तक शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य है।
इस अवसर भाजपा श्रीदेव सुमन नगर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, वार्ड अध्यक्ष अजय कुमार, मोहन बहुगुणा, अमन, जीवन लामा, कस्तुव, भुवन, सिकंदर संग स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!