छात्रों से मारपीट मामले को लेकर विवादों में आए शिक्षक ने लगाई फांसी

Share Now

देहरादून। साक्या एकेडमी में छात्रों से मारपीट के मामले में विवादों में आए एक शिक्षक के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। एकेडमी में किसी भी छात्र और शिक्षक को मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं थी, लेकिन इस शिक्षक के पास मोबाइल था। एकेडमी की ओर से इस बात की भी जांच की जा रही थी, कि एकेडमी से किसने फोटो नेपाल भेजी थी। राजपुर थाना के एसओ राकेश शाह मौके पर पहुंच गए हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं।

हाल ही में देहरादून के एक संस्थान में छात्रों के उत्पीड़न का मामला सामने आया था। आरोप है कि छुट्टी का प्रार्थनापत्र लेकर गए बच्चों की पिटाई की गई। इतना ही नहीं, उन्हें यातनाएं भी दी गईं। इनमें से चार बच्चे जख्मी हुए हैं। पिटाई के डर से सात बच्चे संस्थान से भाग गए। जख्मी बच्चों ने अपनी तस्वीरें नेपाल में स्वजनों को भेजीं। इंटरनेट मीडिया पर मामला उछलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और प्रबंधन से पूछताछ की। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर मामले का खुद संज्ञान लेते हुए जांच एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को सौंप दी। वह दो दिनों से एकेडमी प्रबंधन, फाउंडेशन के पदाधिकारियों और एकेडमी में पढ़ रहे छात्रों के बयान दर्ज कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!