टिहरी : आइसोलेशन कक्ष का डीएम ने लिया जायजा – नर्शिंग कॉलेज में मिले थे 129 पोजिटिव

Share Now

टिहरी

जाँच में कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेशन के दौरान व्यवस्था का जायजा लेने के लिए टिहरी डीएम ने खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सुरसिंगधार स्थित राजकीय नर्सिंग कालेज पहुंचकर कोरोना पोजिटिव  नर्सिंग विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने नर्सिंग कॅालेज की प्रधानाचार्य सबिस्तान अहमद को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों के स्वस्थ्य की लगातार मोनिटरिंग  की जाय। विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन के अनुसार उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन निर्धारित समयावधि में दिया जाय। नर्सिंग कॉलेज  कक्षों एवं परिसर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि क्वारंटाईन अवधि पूर्ण होने के बाद जो विद्यार्थी घर जाना चाहें उन्हें घर जाने दिया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि फाइनल ईयर के जो विद्यार्थी कोविड-19 अभियान में अपनी सेवाएं देना चाहें उन्हें सेवा करनी दी जाय।

   बता दें कि कुछ दिन पूर्व सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग कॉलेज  के 206 लोगों की सैंपलिंग ली गयी थी जिनमें 202 छात्राएं, 3 आउट साईडर छात्र एवं एक वाहन चालक शामिल थे। 206 लोगों में से 129 लोग पोजिटिव  पाये गये जिनमें 127 छात्राएं, 2 आउट साईडर छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पोजिटिव  पाये गये छात्र-छात्राओं में से 4 छात्राएं एवं 2 आउट साईडर छात्र होम आइसोलेट हैं जबकि शेष छात्राएं नर्सिंग कॉलेज  में ही आईसोलेट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!