जोशीमठ नगर के विष्णुप्रयाग पैका वार्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है,विगत दो दिनों में इस आदम खोर गुलदार नें कई दुधारू पालतू जानवरों को अपना निवाला बना लिया है, जिसके चलते बदरीनाथ नेशनल हाई वे के मारवाडी बल्दोडा, टय्या,सड़क पर काम करने वाले NH के मजदूरों सहित पैदल चलने वाले राहगीरों घास चारा लेने जाने वाले स्थानीय महिलाओं और पेंका गांव के लोगों में इस नरभक्षी गुलदार का दहशत बना हुआ,ग्रामीणों ने वन विभाग से की सुरक्षा की मांग बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विष्णुप्रयाग से आगे कई जगहों पर लगातार दिन में ही दिखाई दे रहा है ये आदम खोर गुलदार कुछ दिन पहले एक एनएच के मजदूर को बना चुका है अपना निवाला,