विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के शासकीय आवास पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शिष्टाचार भेंट की |
इस अवसर पर श्री महाराज ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर वितरित किया गया प्रसाद भी विधानसभा अध्यक्ष को भेंट किया । श्री सतपाल महाराज जी ने विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं उनके परिवार द्वारा राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान किए गए संघर्ष एवं योगदान के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
इस दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा रेल के पुराने इंजन व प्लेन (हवाई जहाज) की मॉडल्स को धरोहर के रूप में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर लगाने की घोषणा करने पर श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया ।
ऋषिकेश योग नगरी के साथ-साथ आध्यात्मिक एवं पर्यटन का बड़ा केंद्र है इस स्थान पर पर्यटकों की सुविधाओं के लिए विभिन्न विषयों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा वार्ता हुई ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में निर्मित होने वाले भगवान श्री राम के दिव्य एवं भव्य मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर श्री सतपाल महाराज जी अयोध्या पहुंचे थे उन्होंने वहां से भगवान रामचंद्र जी का महाप्रसाद भी भेंट किया है।