बीस सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से विकास की जो योजनायें आम एवं गरीब आदमी की जिन्दगी को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगाः शेर सिंह गढ़िया

Share Now

अल्मोड़ा। प्रदेश सरकार द्वारा बीस सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से विकास की जो योजनायें संचालित की जा रही है उन योजनाओं से आम एवं गरीब आदमी की जिन्दगी को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। यह बात उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री स्तर (दर्जा), राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिह गढ़िया ने आज अल्मोड़ा पहुॅचकर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।  
  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम विकास विभाग में संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण योजना, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर घर जल योजना, लघु सिचाई, मनरेगा, अनुसूचित जनजाति विकास, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत गांवो को सडक से जोडने की योजनाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की जा रही है जिसका आम जनमानस अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है। उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि अल्मोड़ा जनपद बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि बीस सूत्रीय के अन्तर्गत अनेक ऐसी योजनायें है जिसका लाभ देकर हम आम गरीब आदमी को विकास की धारा मे जोडते हुये उनका आर्थिक एवं सामाजिक विकास कर सकते है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते विकास कार्यो की गति धीमी हुई है, लेकिन अब स्थिति बेहतर है। ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की योजनाओं को अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से धरातल पर उतारा जायेगा। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक जनपद स्तर पर उनके द्वारा बैठकें आयोजित कर बीस सूत्रीय कार्यक्रम के सभी मदों की गहन समीक्षा की जायेगी। इस अवसर पर चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, तहसीलदार संजय कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी जी0एस0 कालाकोटी, नायब तहसीलदार मनीषा मारकाना, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता भटट, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सुनील बिष्ट, कैलाश गोस्वामी,मनोज जोशी, अमित शाह, शैलेन्द्र साह, रमेश बहुगुणा, पूनम पालीवाल, धर्मवीर आर्या, संजय डालाकोटी, प्रकाश भटट, मधुसूदन जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!