देहरादून। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में सचिव पद की जिम्मेदारी श्रमायुक्त दीप्ति सिंह को सौंपी गई है। कार्मिक विभाग ने सोमवार को बोर्ड सचिव पद पर श्रमायुक्त दीप्ति सिंह की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। उनकी नियुक्ति का ये आदेश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी किए गए हैं। दीप्ति सिंह अभी तक हल्द्वानी में श्रमायुक्त के पद पर तैनात थीं। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सरकार ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में सचिव पद से दमयंती रावत की छुट्टी कर उन्हें उनके मूल विभाग शिक्षा विभाग में भेजने के आदेश जारी कर दिए थे। दमयंती रावत को बोर्ड के सचिव पद से हटाने से पूर्व सरकार ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष पद से श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को हटा दिया था। श्रम मंत्री हरक सिंह सरकार के इस फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं। आज हरक सिंह रावत को बोर्ड सचिव पद पर दीप्ति सिंह की नियुक्ति की जानकारी मीडिया से मिली। इस पर हरक ने दमयंती को हटाने के फैसले को गलत बताया।