गन्ने के खेत से अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव – दुराचार करने के बाद उसकी हत्या की आशंका

Share Now

रुड़की

रुड़की के लंढौरा क्षेत्र के गाधारौना के समीप गन्ने के खेत से अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव बरामद हुआ है, आशंका जताई जा रही है कि आरोपितों ने दुराचार करने के बाद महिला की हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है।

आपको बता दें कि बालाजी मंदिर के पास गाधारौना मंगलौर रोड पर नसीम पुत्र मखमूल का खेत है बताया गया है कि वह खेत पर गया हुआ था।इसी दौरान उसने अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव देखा जिस पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई | सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, इसी दौरान आसपास के काफी ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, बताया गया है कि टांडा बनहेड़ा निवासी गुलबहार ने शव की पहचान अपनी माता रिहाना के रूप में की है, बताया गया है कि रिहाना सुल्तानपुर अपनी बहन के यहां गई हुई थी 29 अक्टूबर को वह मेटाडोर में सवार होकर सुल्तानपुर से अपने घर के लिए रवाना हुई थी लेकिन वह घर नहीं पहुंची, काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया, पुलिस के अनुसार शव के पास से ₹500 की नकदी व खेत मे कुछ ही दूरी पर कपड़ो से भरा बैग और आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है, शव की सूचना मिलने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से मामले की बाबत जानकारी जुटाई आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुराचार करने के बाद उसकी हत्या की गई है।
वहीं इस मामले में एसपी देहात एसके सिंह का कहना है कि गन्ने के खेत से महिला का शव बरामद हुआ है मृतक के पुत्र गुलबहार ने शव की शिनाख्त अपनी माता के रूप में की है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!