राज्य निर्माण की मूल अवधारणा से हटते उत्तराखंड प्रदेश की नीतियों को देखते हुए अब प्रदेश के साथ प्रदेश से बाहर भी मजबूत भू कानून निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है । प्रदेश मे चुनाव परिणाम घोषित होते ही नई सरकार पर दबाव बनाने के दिशा मे भू कानून महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर द्वारा दिल्ली में बैठक कर उत्तराखंड में भू कानून लागू करवाने के लिए प्लान तैयार किया . बैठक में फैंसला लिया गया कि दिल्ली एनसीआर में छोटी छोटी बैठक कर उत्तराखंड से संबंधित सभी संस्थाओं संगठनों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा और आने वाली सरकार पर हर सम्भव दबाव बनाकर उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करवाने के लिए सभी के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । बैठक में उपस्थित मार्गदर्शक अनिल पंत , वरिष्ठ सहयोगी मोहन जोशी , किशोर रावत , मातृशक्ति प्रेमा धोनी , सरिता कठैत , रजनी जोशी ढौंडियाल , युवा साथी देव भद्री , अनुराग भरतरी , पंकज शर्मा , कैलाश चोहान जी ने बैठक में भाग लिया ।