थौलधार विकासखंड में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही हुई।
मध्यरात्रि को लगभग 1:00 बजे थौलधार विकासखंड की नगून पट्टी के ग्राम पंचायत मंजखेत के सूरत सिंह पुत्र स्व. रणजोर सिंह का चार आवासीय भवन भारी बारिश और भूस्खलन से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया घर में रखी खाद्य सामग्री बेड बिस्तर भी पूर्ण रूप से बर्बाद हो गए।
जिस कारण पीड़ित परिवार को रहने और खाने का संकट पैदा हो गया है, क्षेत्र के माने जाने सामाजिक कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत मंजखेत के प्रधान रविंद्र सिंह राणा ने तहसील प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।
राजस्व उप निरीक्षक रविंद्र शाह को मौका मुआयना करने के लिए घटनास्थल पर बुलाया, इधर लगातार हो रही बारिश से कई परिवारों के आंगन चौक और संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।