देहरादून
स्वच्छता की उड़ान
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रो में आने वाले पर्यटकों को शौचालय की होने वाली दिक्कत को दूर करने के लिए प्रदेश के मुख्य पर्यटन केंद्रों पर जँहा पर शौचलाय की व्यवस्था नही है वंहा पर मोबाइल टॉयलेट की सुरुआत आज से की गई है जिसकी सुरुआत आज पर्यटन मंत्री ने हरि झंडी देकर की इस दौरान मंत्री ने बताया प्रदेश में ऐसी बहुत सी जगह है जँहा पर पर्यटक आते है लेकिन वंहा पर शौचलाय की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है उसमें खास कर महिलाएं परेशान होती है जिसके लिए प्रदेश भर में ऐसी जगह का चुनाव कर लगभग 54 टॉयलेट खड़े किए जाएंगे।
सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री