विजिलेन्स टीम का नाम लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज मे रिश्वतख़ोरी का धंधा जोरों से चल रहा है | मीटर मे गड़बड़ी और फर्जी संयोजन के नाम पर जमकर लूट मची हुई है , मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो किसान यूनियन ने बिजली विभाग के दफ्तर के सामने धरण प्रदर्शन सुरू कर दिया | जिसके बाद मौके पर आए अधिकारियों ने आरोपी जे का तबादला करते हुए 10 दिन मे जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये है जिसके बाद धारणा समपट हो गया है |
जनपद प्रयागराज सदर तहसील के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन की युवा टीम के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह झलवा स्थित बिजली बिभाग के जेई प्रदीप कुमार के खिलाफ आरोप लगाते हुए अपने सैकड़ो साथियों के साथ धरने पर बैठ गए | आरोप है कि जेई फर्जी बिजलेंस टीम बना कर अपने क्षेत्र में पिछले कई सालों से विजिलेन्स की टीम के नाम पर अवैध वसूली करा रहे थे | सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों मे हड़कंप मच गया | कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए एसपी सिटी दिनेश कुमार , विभाग के आला अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुचे|
धरना स्थल पर आये अधिशासी अभियंता और एस पी सिटी से आंदोलंकारियों ने मांग की कि आरोपी जेई को तत्काल ट्रांसफर कराया जाये और इसके खिलाफ लगाए आज्ञे आरोपो की जांच कराई जाये |आंदोलनकारी अनुज सिंह ने बताया कि किसान यूनियन की मांग पर अधिशासी अभियंता ने जेई का ट्रांसफर करा दिया, साथ ही 10 दिनो के भीतर जांच मे दोषी पाये जाने पर सस्पेंड किए जाने का भरोषा दिया है , जिसके बाद धरना कर्मियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया |जिला उपाध्यक्ष किसान यूनियन शनि शुक्ला ने चेतावनी देते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी लगातार इस तरह रिस्वत लेने की शिकायते आ रही है अगर इसमे सुधार नहीं हुआ तो वे टट्रैक्टर के साथ एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे