राष्ट्रीय राजमार्ग 94 (उत्तरकाशी यमुनोत्री सड़क मार्ग ) पर एक इग्निस मारुति कार जिसका नंबर uk07 डीआर 0129 है , कल्याणी के पास रोड से लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । उक्त वाहन में वाहन चालक ही सवार था जिस की मौके पर मौत हो गई है । मृतक का नाम जसवंत सिंह चौहान उम्र 40 वर्ष , पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान निवासी बनाल बड़कोट जो बड़कोट से उत्तरकाशी आ रहा था । वाहन चालक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है