नशे के समान के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी तक सीमित न रहते हुए, उत्तरकाशी पुलिस ने नशे को जड़ से समाप्त करने की मुहिम के अंतर्गत इस पूरी चेन को ही बंद करने की ठान ली है | उत्तरकाशी पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा की इस मुहिम मे नगर के सभ्रांत नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है | इसी कड़ी मे पिछले महीने 04/जून /2021 को थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या HR05AB-8080 (महिन्द्रा रिबोल्ट) से 38 किग्रा डोडा पोस्त के साथ पकड़े गए दो व्यक्तियों बलविन्द्र सिंह व मेजर सिंह से की गयी पूछताछ मे उपरिकोट गाँव से दो व्यक्तियों से डोडा खरीदने का मामला सामने आया था | उक्त मामले मे जांच अधिकारी उ0नि0 मनीषा नेगी द्वारा अभियुक्तों से उक्त माल के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की गई तो पूछताछ पर दोनो अभियुक्तों द्वारा ऊपरीकोट निवासी 02 व्यक्तियों से डोडा पोस्त खरीदना बताया गया था।
जिसमें विवेचक उ0नि0 मनीषा नेगी द्वारा दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित करने के उपरान्त दिनांक 29/07/2021 को दोनों अभियुक्तों को ऊपरीकोट से गिरफ्तार किया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही में धारा 27(A) NDPS Act की बढोतरी की गई। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है,
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-नरेश चौहान पुत्र स्वर्गीय श्री नौनियाल सिंह निवासी ग्राम ऊपरीकोट पोस्ट ऑफिस भराण गांव तहसील डुंडा थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 31 वर्ष
2- दिनेश चौहान पुत्र स्वर्गीय श्री नौनियाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 35 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 मनीषा नेगी-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
2-कानि0 उत्तम नेगी-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 भीम सिंह- थाना कोतवाली उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि अवैध नशे के कारोबार में सलिंप्त/बेचने वालों को किसी भी दशा में बख्सा नहीं जायेगा उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।